इटली से लौटा नवविवाहित जोड़ा, जांच करने दौड़ा स्वास्थ्य विभाग

रायबरेली : कोरोना वायरस को लेकर मची खलबली के बीच रविवार को उस वक्त प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, जब इटली से दंपती के आने की खबर मिली। यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने विदेश गया था। भनक लगते ही स्वास्थ्य महकमे के अफसरान उनके घर पहुंचे। फिर एक-एक करके पूरे परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया। हालांकि, रिपोर्ट संतोषजनक जनक रही।


सलोन कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी चार माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद फरवरी माह में पति-पत्नी इटली गए। इसी दौरान कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए। विदेशों में यह महामारी फैली तो यहां भी बचाव के चाकचौबंद इंतजाम किए गए। प्रशासन सतर्क हुआ तो स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट कर दिया गया। बाहर से आने वाले हर शख्स पर नजर रखी जाने लगी। इससे बेखबर नव दंपती घूमने-फिरने के बाद आठ मार्च को अपने गांव लौट आया। इसी दौरान रविवार को कहीं से इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिल गई। जिला मुख्यालय से एसीएमओ डॉ.नागेंद्र अपनी टीम के साथ उसके गांव पहुंचे। इटली गए दंपती के साथ ही उसके पूरे परिवार के स्वास्थ्य की जांच की। एसीएमओ ने कहा कि किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।


नहीं लगेगा वीर बैदानो बाबा का मेला


लालगंज क्षेत्र के बहाई गांव में वीर बैदानो बाबा मंदिर में सोमवार को लगने वाले मेले को रद कर दिया गया है। कोरोना महामारी के मद्देनजर आयोजकों ने यह निर्णय लिया। हालांकि, पूर्व तय कार्यक्रम के तहत रविवार को राम चरित मानस पाठ शुरू हुआ। सोमवार को इसके समापन के बाद प्रसाद वितरण होगा। इस मौके पर देवेश शुक्ला, शारदानंद द्विवेदी, रामदास साहू, राम प्रकाश साहू, राजनारायण त्रिवेदी, गिरजा शंकर दीक्षित आदि मौजूद रहे।