रायबरेली : गंगा यात्रा के दौरान जिले में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को बचत भवन में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी तय की गई। चेताया गया कि लापरवाही अक्षम्य है।
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार व सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने गंगा यात्रा की तैयारी के लिए बचत भवन के सभागार में बैठक की। बताया गया कि 27 से 31 जनवरी 2020 के मध्य प्रदेश में गंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है। संबंधित गंगा ग्रामों के नोडल अधिकारी प्रत्येक दशा में 23 जनवरी तक अपने-अपने क्षेत्रों की कार्य योजनाओं को पूरा करा लें। सीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक गांवों में पशु मेला, स्वास्थ्य मेला का आयोजन कराएं। प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंद्धित है। रात्रि चौपाल व ठहरने की व्यवस्था, गंगा तालाब, गंगा पार्क, गंगा मैदान, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए।
29 ग्राम पंचायत गंगा के किनारे हैं। इन ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण जारी रखें। 30 जनवरी को गंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है। गंगा यात्रा अरखा, ऊंचाहार में प्रवेश करती हुई जेल रोड होते हुए लालगंज में आयोजित कार्यक्रम स्थल बैसवारा डिग्री कालेज प्रांगण में जाकर एक भव्य समारोह में तब्दील हो जाएगी। किसी भी दशा में पूरे कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर एडीएम राम अभिलाष, डीपीआरओ, मनरेगा अधिकारी आदि मौजूद रहे।