इबादत के बाद कोरोना के खात्मे के लिए करें दुआ
रायबरेली। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। बचाव के तमाम उपायों को बताने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बताया गया है। गुरुवार को शब-ए-बरात मनाया जाना है। शहर काजी और उलेमा ने अपील जारी करके मुस्लिमों को सलाह दी है हैं कि घर से न निकलें। इबादत के लिए मस्जिदों …